वृक्ष पशुओं के द्वारा क्षतिग्रस्त हो सकते हैं क्योंकि वे उन्हें घिसते हैं यदि एक तने के चारों तरफ की छाल निकाल दी जाये और जायलम को खुला छोड़ दिया जाये तो वृक्ष

  • A

    शीघ्र मरेगा क्योंकि पत्तियाँ भोजन व पानी के लिये वंचित हो जाती हैं

  • B

    शीघ्र मरेगा क्योंकि घाव के द्वारा कवक तने में प्रवेश कर जायेंगे

  • C

    वृद्धि जारी रखेगा क्योंकि छाल हमेशा घाव को ढकती है

  • D

    धीरे-धीरे मरेगा क्योंकि जड़ें भोजन संग्रह पुन: नहीं कर पाती

Similar Questions

एक स्ट्रेटीफाइड कैम्बियम में फ्यूजीफॉर्म इनीशियल होती है

  • [AIPMT 1994]

समीपवर्ती कोशिकाओं के पृथक हटाने से बनने वाली गुहा को क्या कहते हैं गुहा या ग्रन्थि का निर्माण पृथक्करण के द्वारा होता है वह है

एकबीजपत्री तने में द्वितीयक वृद्धि का उदाहरण है

एक बीजपत्री जड़ द्विबीजपत्री जड़ से भिन्न होती है क्योंकि इसमें

कैस्पेरी पट्टियाँ कहाँ होती हैं ?

  • [NEET 2018]