किसी द्विपरमाण्विक अणु के $2 \mathrm{~s}$ एवं $2 \mathrm{p}$ परमाणु कक्षकों से निर्मित आण्विक कक्षकों की कुल संख्या है. . . . . . . . |
$08$
$07$
$06$
$09$
$C _{2}, F _{2}, O _{2}, NO$ में से कौन ॠणायन निर्माण के पश्चात स्थायित्व प्राप्त करेगा?
निम्न में किसकी आबन्ध लम्बाई न्यूनतम है ?
द्वि-परमाणुक अणुओं के दो $2 p_z$ कक्षकों के अतिव्यापन के द्वारा बने आण्विक कक्षकों के बारे में सही कथन है (हैं)
$(A)$ $\sigma$ कक्षक के कुल दो नोडल तल (nodal planes) है।
$(B)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x z$-तल में $\sigma^*$ कक्षक का एक नोड है।
$(C)$ $\pi$ कक्षक में एक नोड उस तल में है जो कि आण्विक अक्ष के लम्बवत है और अणु के केंद्र से गुजरता है।
$(D)$ आण्विक अक्ष अन्तर्विष्ट $x y$-तल में $\pi^*$ कक्षक का एक नोड है।
निम्न में से कौन सा अनुचुम्बकीय है
किस प्रजाति की प्रकृति प्रतिचुम्बकीय है