जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित करने में जन्म नियंत्रण कार्यक्रमों की सफलता निर्भर है

  • A
    गर्भ निरोधकों के प्रयोग पर
  • B
    अण्डवाहिनी नलिका विच्छेदन पर (ट्यूबेक्टोमी)
  • C
    शुक्रवाहिनी नलिका विच्छेदन पर (वासेक्टोमी)
  • D
    उपरोक्त की जलसमुदाय द्वारा स्वीकार्यता

Similar Questions

 सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करो।

सूची $I$ सूची $II$
$A$. शुक्रवाहक उच्छेदन $I$. खायी जाने वाली विधि
$B$. बाह्य स्खलन $II$. रोध विधि
$C$. गर्भाशय ग्रीवा टोपी $III$. शल्यक्रिया विधि
$D$. सहेली $IV$. प्राकृतिक विधि

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करो।

  • [NEET 2023]

गर्भनिरोधकों की क्रिया किस प्रकार की होती है

गर्भनिरोध के तरीके एवं उनकी क्रिया के अनुसार सूची $- I$ का सूची $- II$ के साथ मिलान करो :

सूची $- I$ सूची $- II$
$(a)$ डायफ्राम $(i)$ अंडोत्सर्ग एवं रोपण का दमन
$(b)$ गर्भ निरोधक

$(ii)$ गर्भाशय में शुक्राणुओं की गोलियाँ

$(c)$ अंत गर्भाशय $(iii)$ प्रसव के बाद आर्तव चक्र एवं अंडोत्सर्ग की अनुपस्थिति
$(d)$ स्तनपान $(iv)$वे गर्भाशय ग्रीवा को ढककर शुक्राणुओं का प्रवेश रोक देते हैं

निम्न विकल्पों से उचित उत्तर का चयन करो :

  • [NEET 2022]

सूची $I$ को सूची $II$ के साथ सुमेलित करोसूची I

List $I$ सूची $11$
$A.$ औषधिरहित आईयूडी $IUD$ $I.$ मल्टीलोड $375$
$B.$ ताँबा मोचक आईयूडी हा $IUD$ $II.$ प्रोजेस्टोजन
$C.$ र्मोन मोचक आईयूडी$IUD$ $III.$ लिप्पेस लूप
$D.$ अंतर्रोप $IV.$ एलएनजी $20$

निम्न विकल्पों से सही उत्तर का चयन करोः

  • [NEET 2024]

क्या गर्भनिरोधकों का उपयोग न्यायोचित है ? कारण बताएँ।