वह प्रतिरक्षा तंत्र जो कि स्वयं के विपरीत कार्य करता है, क्या कहलाता है
स्वयं प्रतिरक्षी तंत्र
स्वयं प्रतिरक्षण
विशेष प्रतिरक्षण
उपरोक्त में से कोई भी नहीं
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : अस्थि मज्जा मुख्य लसीकाभ अंग है जहाँ लसीकाणु सहित सभी रक्त कोशिकाएँ उत्पादित होती हैं।
कथन $II$ : दोनों अस्थि मज्जा एवं थाइमस टी-लसीकाणु के विकास एवं परिपक्वन के लिए सूक्ष्म वातावरण प्रदान करती हैं।
उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों से सर्वाधिक सही उत्तर का चयन करो:
$RBC$ का ग्रेवयार्ड (कब्रिस्तान) है
टीकाकरण से किसका उत्पादन एवं संग्रहण होता है
निम्न में कौन स्वप्रतिरक्षा विकार हैं ?
$A$. माइस्थेनिया ग्रेविस $B$. रूमैटैओयड संधि शोथ $C$. गाउट $D$. पेशीय दुष्षोषण $E$. सिस्टेमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस (एस एल ई)
निम्न विकल्पों से सबसे सही उत्तर का चयन करो:
पुरानी टूटी $RBC$ कहाँ पर नष्ट की जाती हैं