हवा तथा पानी द्वारा मिट्टी का विस्थापन कहलाता है

  • A

    मुदा अपरदन

  • B

    मृदा परिरक्षण

  • C

    लवणीकरण

  • D

    केल्सीफिकेशन

Similar Questions

कौनसा पारिस्थितिक कारक अजैव नहीं है

किसी क्षेत्र में मिट्टी पूरी तरह पानी से भरी जाने पर उसका पानी बहा दिया जाता है जब तक कि जल की केपिलरी गति रूक जाती है, तो मिट्टी में जल की उपस्थिति किस बात का सूचक है

  • [AIIMS 1980]

वायु मण्डल में अधिकतम जल वाष्प की स्थिति को क्या कहते हैं

जब तरूण पौधों को अधिक चर लिया जाता है तो वे क्यों मर जाते हैं

शीत निष्क्रियता (हाइबर्नेशन) से उपरति (डायपाज) किस प्रकार भिन्न है?