रवि, जो समुद्री सतह पर रहता है, जिसके रक्त में लगभग $5$ मिलियन $RBC/cc$ है। बाद में जब वह  $18,000 ft$ की ऊँचाई के पर्वतीय क्षेत्र में रहने लगा, तब उसके रक्त में 8 मिलियन $RBC/cc$ हो गयी। यह अनुकूलन हुआ, क्योंकि

  • [AIEEE 2004]
  • A

    उच्च पर्वत की ऊँचाई पर उसे अधिक पोषक भोजन मिला

  • B

    उसे संतुलित श्वसन के लिए प्रदूषण रहित वायु मिली

  • C

    पर्वत की ऊँचाई पर $O_2$ की मात्रा कम होती है, क्योंकि अधिक $RBCs$ के लिए अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है

  • D

    पर्वत की ऊँचाई पर $UV$ विकरण अधिक होता है, जो कि $RBCs$ उत्पादन को रोकता है

Similar Questions

निम्न में से कौन जलवायुवीय कारक है

किसी क्षेत्र में मिट्टी पूरी तरह पानी से भरी जाने पर उसका पानी बहा दिया जाता है जब तक कि जल की केपिलरी गति रूक जाती है, तो मिट्टी में जल की उपस्थिति किस बात का सूचक है

  • [AIIMS 1980]

हवा तथा पानी द्वारा मिट्टी का विस्थापन कहलाता है

निरंतर चराई तथा ब्राउंसिग के द्वारा किसी क्षेत्र में अंत में होने वाला परिणाम होता है

भूमि अपरदन अधिक होगा जब