आलू किसकी सहायता से कायिक गुणन करता है

  • A
    घनकंद
  • B
    प्रकंद
  • C
    कंद
  • D
    पर्णकायवृंत (फिल्लोड)

Similar Questions

शल्ककंद रूपांतरण है

एक कमजोर रेगनें वाला तना जिसकी पर्वसंधियों पर जड़ें होती है तथा यह क्रमिक कायिक पीढ़ी के पौधों की एक श्रखंला को उत्पन्न करता है, कहलाता है

मोटा भूमिगत तना जो मृदा की सतह के सामान्तर वृद्धि करते हैं, कहलाते है

लहसुन में (एलीयम सेटाइवम) प्रत्येक मांसल शल्क एक कलिका को दर्शाते हैं जिसे बल्बलेटर क्लोव $(Bulblet\,\, or \,\,clove)$ कहते है। यह कलिका होती है क्योंकि

निम्नलिखित में से सही कथनों के सेट को चुनिए :

$(a)$ सिट्रस और बोगेनवीलिया में पर्णक नोकदार कठोर कांटों के रूप में परिवर्तित होते हैं।

$(b)$ खीरा और कदू कक्षीय कलिकायें, पतला सर्पिल कुण्डलित प्रतान का निर्माण करती हैं।

$(c)$ओपंशिया में तना चपटा और मांसल होता है और पत्तियों का कार्य करने के लिए रूपांतरित होंता है।

$(d)$राइजोफोरा में जड़ें ऊर्ध्ववर्ती रूप में वृद्धि करती हैं जो श्वसन के लिए ऑक्सीजन लेने में सहायता करती हैं।

$(e)$ घास और स्ट्रॉबेरी में भूपूष्ठीय तने कायिक प्रवर्धन में सहायता करते हैं।

निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]