मोनोसोमी तथा ट्राईसोमी को प्रदर्शित किया जाता है
$2n + 1, 2n + 3$
$2n -1, 2n -2$
$2n, 2n + 1$
$2n -1, 2n + 1$
अण्डाणु (जो कि सामान्य स्पर्म से निषेचित हुआ) में क्रोमोसोम की संख्या क्या होगी जिसके कारण क्लिनफेलटर सिन्ड्रोम संतति में प्रकट होते हैं
तालिका $I$ को तालिका $II$ से मिलाइये तथा नीचे दिये गये कोड में से सही उत्तर चुनिये तालिका $I$ (सिंड्रोम)
$(1)$ पटाऊ सिंड्रोम
$(2)$ क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम
$(3)$ डाउन सिंड्रोम
$(4)$ टर्नर सिंड्रोम
तालिका $II$ (क्रोमोसोमल अनियमितता)
$(A)$ $44 + XXY = 47$
$(B)$ $44 + X = 4$5
$(C)$ $46 + 1 = 47$, क्रोमोसोम $13^{th}$
$(D)$ $46 + 1 = 47$, क्रोमोसोम $21^{st}$ कोड
डाउन सिंड्रोम, क्रोमोसोम नम्बर $21$ पर एक अतिरिक्त क्रोमोसोम होने के कारण होता है। अगर माता इस रोग से ग्रसित हो तथा पिता साधारण हो तो उनके द्वारा उत्पन्न कितने प्रतिशत संतति इस रोग से प्रभावित होंगी
डाउन सिन्ड्रोम की ट्राइसोमिक स्थिति उत्पन्न होती है
एक असामान्य मानव का फीनोटाइप जिसमें एक अतिरिक्त $X$ निहित होता है $(XXY)$ किसका उदाहरण है