मलेरिया परजीवी रोगी की किस अवस्था में से अच्छी प्रकार से प्राप्त किये जा सकते हैं
तापक्रम में वृद्धि होने के एक घंटे पूर्व
जब तापक्रम में वृद्धि सर्वाधिक होती है
जब तापक्रम सामान्य हो जाता है
सामान्य तापक्रम होने के कुछ घंटों पश्चात्
भारत में कार्नीबोरस मछली गैम्बूसिया को झील, तालाब आदि में डालने पर वह घातक रोग को नियंत्रित करती है, यह किसके लार्वा को अपना भोजन बनाती है
प्लैज्मोडियम की संक्रमक अवस्था जो मानव शरीर में प्रवेश करती है
मानव में प्लाज्मोडियम की साइजोन्ट अवस्था पायी जाती है
कौनसा जन्तु मानव यकृत, फेंफडे़, मस्तिष्क आदि में एब्सेस उत्पन्न करता है