इनफ्लामेशन के स्थान पर लिम्फोसाइट अधिक मात्रा में पाये जाते हैं क्योंकि
यह फेगोसाइटिक कार्य करते हैं
यह रक्त स्कन्दन को रोकते हैं
इनका कार्य एण्टीबॉडी निर्माण तथा उनका संवहन करना है
उपरोक्त सभी
नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन $I$ : अस्थि मज्जा मुख्य लसीकाभ अंग है जहाँ लसीकाणु सहित सभी रक्त कोशिकाएँ उत्पादित होती हैं।
कथन $II$ : दोनों अस्थि मज्जा एवं थाइमस टी-लसीकाणु के विकास एवं परिपक्वन के लिए सूक्ष्म वातावरण प्रदान करती हैं।
उपर दिए गए कथनों के प्रकाश में निम्न विकल्पों से सर्वाधिक सही उत्तर का चयन करो:
रोग की समाप्ति के पश्चात् शरीर में विकसित प्रतिरक्षा को क्या कहते हैं
ह्यूमोरल प्रतिरक्षा........का कारण है
लसीका नोड तथा ग्रंथी किसमें सहायक होती है
प्रतिरक्षी (प्रतिपिंड) अणु का अच्छी तरह नामांकित चित्र बनाइए।