के नाम बताइए:
$(a)$ तीन तत्वों जिनके सबसे बाहरी कोश में एक इलेक्ट्रॉन उपस्थित हो।
$(b)$ दो तत्वों जिनके सबसे बाहरी कोश में दो इलेक्ट्रॉन उपस्थित हों।
$(c)$ तीन तत्वों जिनका बाहरी कोश पूर्ण हो।
मैग्नेशियम की तरह रासायनिक अभिक्रियाशीलता दिखाने वाले दो तत्वों के नाम लिखीए? आपके चयन का क्या आधार है?
आधुनिक आवर्त सारणी द्वारा किस प्रकार से मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी की विविध विसंगतियों को दूर किया गया?
न्यूलैंड्स के अष्टक सिद्धांत की क्या सीमाएँ हैं?
आधुनिक आवर्त सारणी में पहले दस तत्वों में कौन सी धातुएँ हैं?