स्टेनले मिलर के सर्वाधिक चर्चित प्रयोग, जिसमें अमीनो अम्ल का संश्लेषण हुआ, में विद्युत डिस्चार्ज किस मिश्रण में किया गया

  • A
    वाष्प, मीथेन, हाइड्रोजन तथा अमोनिया
  • B
    मीथेन, कार्बन डाईऑक्साइड, ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
  • C
    अमोनिया, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन तथा जलवाष्प
  • D
    मीथेन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन तथा जलवाष्प

Similar Questions

लगभग कितने वर्ष पूर्व पृथ्वी का उद्भव हुआ था

जीवन के रासायनिक विकास के परीक्षण के लिए स्पार्क-डिस्चार्ज उपकरण बनाया था

यदि आप आज से लगभग $4500$ मिलियन वर्ष पीछे जाते हैं जब वातावरण अपचायक था तो उस समय जीव थे

पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति की दिशा में कॉम्पलेक्स कार्बनिक पदार्थ जो पहले विकसित हुये वे कौनसे थे

जीवन-उत्पत्ति के समय प्रारम्भिक वातावरण में निम्न में से कौनसी गैस प्रमुखत: स्वतन्त्र नहीं थी