एकेशिया की जाति में पहली कुछ पत्तियाँ पिच्छवत संयुक्त पर्ण होती हैं इसके बाद कुछ पत्तियाँ चपटे पर्णवृंत युक्त तथा कुछ पिच्छवत् रह जाती हैं तथा वयस्क पौधे की पत्तियाँ सामानान्तर शिरा विन्यास युक्त चपटी पर्णवृंत वाली होती हैं किन्तु ये पिच्छवत् नहीं होती हैं यह दर्शाती हैं कि
वयस्क पौधें की पत्तियाँ फिलोड में हृासित हो जाती हैं, जबकि यह बीजांकुर में हृासित नहीं होती है
वयस्क पौधे की सामानांतर शिराविन्यास वाली हरी रचना पर्णाभस्तम्भ (फिल्लोक्लेड) कहलाती हैं
पौधे विकासीय पर्णो की विभिन्न रूपकता, बीजांकुर में संयुक्त तथा वयस्क पौधे में सरल प्रकार की दर्शाते हैं
वयस्क पौधे की पत्तियाँ हृासित नहीं होती, जबकि बीजांकुर अवस्था में यह हृासित हो जाती हैं
सबसे छोटा क्लेडोड किसमें देखा गया
लैम्यूम्स में फल तथा बीजों के प्रकीर्णन की सबसे सामान्य विधि है
यूट्रीकुलेरिया में पुराने ब्लैडर अनुपयोगी होते हैं जिन्हें कीटों के अवशेषों के लिए उपयोग करते हैं कीटों को लीफब्लैडर के अंदर, जहाँ पाचक ग्रंथिया पाचक रस स्त्रावित करती हैं, पचाया जाता हैं यह ग्रंथिया होती हैं
जब एक पुष्प के परागकोष स्टिग्मा से जल्दी परिपक्व हो जाये तो यह स्थिति कहलाती है