मक्के के बीज में स्क्यूटैलम को बीजपत्र माना गया है, क्योंकि ये

  • [AIEEE 2004]
  • A

    भ्रूण की रक्षा करता है

  • B

    भ्रूण के लिये भोजन रखता है

  • C

    भोज्य पदार्थ को अवशोषित कर भ्रूण में आपूर्ति करता है

  • D

    स्वयं ही मोनोकॉट पत्ती में परिवर्तित हो जाता है

Similar Questions

बीज अंकुरण के लिये अनावश्यक है

एक सेव को आभासी फल क्यों कहते हैं ? पुष्प का कौन सा भाग फल की रचना करता है।

प्राकृतिक रूप से प्राप्त होने वाला पार्थिनोकार्पिक फल है

केले बीजरहित होते हैं क्योंकि वे

वाइटिस में बीजरहित फलों का निर्माण होता है