एक कोशिका में अमीनो अम्लों के आपस में जुड़ने से प्रोटीन संश्लेषण होता है। $mRNA$ का क्षार क्रम प्रोटीन की प्राथमिक संरचना को परिभाषित करता है क्योंकि
अमीनो अम्ल के अणु $mRNA$ के पॉलीन्यूक्लियोटाइड पर सीधे ही पंक्तिबद्ध हो जाते हैं
यह $tRNA$ अणु पर अमीनो अम्लों की पंक्तिबद्धता को निर्धारित करती है
प्रत्येक अमीनो अम्ल तथा $mRNA$ पर प्रत्येक क्षार के बीच एक से एक कोड का सम्बन्ध होता है
प्रत्येक अमीनो अम्ल को $mRNA$ पर क्षारों के जोड़े द्वारा परिभाषित किया जा सकता है
निम्नलिखित में से कौन प्रोकैरियोट और यूकैरियोट दोनों में पाया जाता है
यदि $DNA$ के कोडॉन $ATG\ ATG\ ATG$ हों और यदि एक साइटोसिन क्षार को आरम्भ में ही जोड़ दिया जाए तो निम्न में से कौनसी व्यवस्था बनेगी
एक दिये गये $DNA$ खण्ड में $ATGACC\ AGG\ ACC\ CCA \ ACA$ का पहला क्षार उत्परिवर्तित हो जाता है। $DNA$ खण्ड पर इस कोडिंग के प्रभाव का परिणाम होगा
आनुवांषिक कूट की शब्दावली में $64$ कोडॉन्स क्यों हैं
क्लोवर लीफ की पत्ती के समान संरचना निम्न में से किस $RNA$ की होती है