यदि एक पारिस्थितिक तन्त्र में पादप उत्पादक मर जायें तो तन्त्र

  • A

    अत्यधिक प्रभावित होगा

  • B

    भोजन नहीं बनायेगा

  • C

    अधिक उत्पादकों से युक्त हो जायेगा

  • D

    कठिनाई से प्रभावित होगा

Similar Questions

खाद्य श्रृंखला में शेर है एक

घास भूमि पारितन्त्र में पोषी स्तरों के साथ जातियों के सही उदाहरण को सुमेलित कीजिए।

$(a)$ चतुर्थ पोषी स्तर $(i)$ कौवा
$(b)$ द्वितीय पोषी स्तर $(ii)$ गिद्ध
$(c)$ प्रथम पोषी स्तर $(iii)$ खरगोश
$(d)$ तृतीय पोषी स्तर $(iv)$ घास

सही विकल्प चुनिए

$(a)\quad(b) \quad(c) \quad(d)$

  • [NEET 2020]

निम्न में से कौनसा परमाणु प्राय: पारितंत्र की प्राथमिक उत्पादकता को सीमित करता है

कस्कुटा, ओरोबेन्की एवं एल्बूगो का पोषण स्तर क्या है

कुकरमुता एवं मोनोट्रोपा का पोषण स्तर क्या है