यदि भ्रूण की $8$ कोशिकीय अवस्था में से केन्द्रकों को निकालकर केन्द्रक रहित अण्डों में लगा दे तो निम्न में से कौनसी क्रिया (घटना) हो सकती है
ग्राही अण्डों से सक्रिय भ्रूण का निर्माण
नयें वातावरण में दाता केन्द्रक नष्ट हो जाते हैं
विदलन होगा किन्तु कुछ समय बाद रुक जाता है
ग्राही अण्डा नष्ट हो जाता है
निम्न में कौनसा कथन सही है
पीयूष ग्रन्थि उत्पत्ति होती है
निषेचन के दौरान निषेचन झिल्ली का संलेषण किसके द्वारा होता है
विदलन की दर किसकी अवधि के व्युत्क्रमानुपाती होती है
विदलन (क्लीवेज) के दौरान कौनसा कोशिका विभाजन होता है