यदि भ्रूण के न्यूरल ऊतक क्षेत्र से एक्टोडर्म हटाकर उदर के एक्टोडर्म के स्थान पर प्रतिस्थापित कर दिया जाये तो भ्रूण विकसित होगा
न्यूरल ट्यूब रहित
न्यूरल ट्यूब सहित
दो एक्टोडर्मल आवरण सहित
दो न्यूरल ट्यूब सहित
भ्रूणीय बॉड़ी निर्माण प्रावस्था में अभिलाक्षणिक होता है
किन स्तनधारियों मे तृतीय अण्डाणु कलायें उपस्थित होती है
टेबल $'A'$ तथा टेबल $'B'$ को सुमोलित करने पर $ABCD$ का सही क्रम होगा
$A.$ विदलन $ 1.$ तीन जनन स्तरों का निर्माण
$B.$ गेस्ट्रुलेशन $2.$ भ्रूणीय स्पाइनल कॉर्ड का निर्माण
$C.$ न्यूरुलेशन $3. $ मीजोडर्म द्वारा एवं कंकाल एव पेशियों के निर्माण का परिणाम
$D.$ ऑर्गेनोजिनेसिस $4.$ योक की मात्रा एवं वितरण पर निर्भर पद्धति
भ्रूण विज्ञान की वह कौन-सी शाखा है जो कि असामान्य भ्रूणीय विकास से सम्बन्धित होती है
निषेचन की क्रिया में अण्डाणु में एक शुक्राणु प्रवेश करने के बाद अन्य शुक्राणु का प्रवेश अवरुद्ध हो जाता है