यदि कुछ कोशिकाओं का समूह अमीनो अम्ल ग्लायसीन को केवल प्रोटीन संश्लेषण के लिये प्रयुक्त करता है एवं इनके निर्माणाधीन संवर्धन को रेडियोएक्टिव ग्लायसीन दिया जाये तो सबसे पहले रेडिोएक्टिवता पायी जायेगी

  • A

    राइबोसोम्स में

  • B

    $tRNA$ में

  • C

    $mRNA$ में

  • D

    माइटोकॉण्ड्रिया में

Similar Questions

स्त्रावी प्रकार की प्रोटीन्स के जैव संश्लेषण में किसने सिग्नल हाइपोथीसिस की सार्थकता को प्रस्तावित किया

$RNA$ के हेयरपिन मॉडल के लघु सिरे $(short end)$ पर उपस्थित नाइट्रोजन बेस है

डिप्टेरियन लार्वा के लार ग्रन्थि गुणसूत्र जीन मैपिंग में लाभदायक हैं, क्योंकि

  • [AIPMT 2005]

निम्न में से कौनसा क्षार कूटीकरण शब्दकोष में अनुपस्थित होता है

सभी मनुष्यों में सोमेटिक क्रोमोसोम पूरक (Complement) है