प्रत्येक वार्षिक वृद्धि वलय रखता है

  • A
    एक आंतरिक परत व एक बाह्य परत
  • B
    जायलम तत्वों की एक परत
  • C
    जायलम तत्वों की एक समान परत
  • D
    जायलम तत्वों की कई परतें

Similar Questions

द्वितीयक वृद्धि के पश्चात द्विबीजपत्रीय तने में द्वितीयक फ्लोयम की सबसे पुरानी परत स्थित होती है

पत्तियों में वेस्कुलर बण्डल किसमें पाये जाते हैं

द्विबीजपत्री तने में द्वितीयक वृद्धि किसकी सक्रियता के कारण होती है

द्वितीयक वृद्धि या व्यास में वृद्धि किसके कारण होती है

सूची $- I$ को सूची $- II$ के साथ सुमेलित कीजिए।

सूची $- I$ सूची $- II$
$(a)$ वातरंध्र $(i)$ कागजन
$(b)$ कार्क कैंबियम $(ii)$ सुबेरिन निक्षेपण
$(c)$ द्वितीयक वल्कुट $(iii)$ गैसों का आदान-प्रदान
$(d)$ कार्क $(iv)$ काग-अस्तर

नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।

$(a)- (b)- (c) -(d)$

  • [NEET 2021]