सान्निध्य मध्यांश वृक्काणुओं से संबंधित निम्न कथनों से सही का चयन करो।
सान्निध्य मध्यांश वृक्काणु का वृक्क पिंडाणु रीनल मध्यांश के बाहरी हिस्से में होता है।
सान्निध्य मध्यांश वृक्काणु का हेनले पाश मध्यांश में गहराई तक जाता है।
सान्निध्य मध्यांश वृक्काणु वल्कुटीय वृक्काणु से अधिक होते हैं।
सान्निध्य मध्यांश वृक्काणु वर्तीनी के स्तंभ में स्थित होते हैं।
वृक्क द्वारा उत्सर्जन के अतिरिक्त अन्य कौनसा कार्य किया जाता है
वृक्कों द्वारा कौन सा कार्य नहीं किया जाता है
नीचे दिये गये मनुष्य के उत्सर्जी तंत्र के चित्र में विभिन्न भागों को अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों द्वारा इंगित किया गया है कौन से विकल्प में विभिन्न भागों का अक्षरों से सही सम्बन्ध दिया गया है