पुष्पीय आरेख द्वारा वर्णित सही कथन को चुनिये

579-54

  • A

    संयुक्त कोरस्पश्री  सेपल्स (बाह्यदल), स्वंतत्र व्यावर्तित दल, स्वतंत्र पुंकेसर, यूनीलॉक्युलर (एककोष्ठीय) ओवरी मार्जीनल प्लेसेण्टा युक्त

  • B

    संयुक्त कोरस्पश्री (वॉलवेट), बाह्यदल, स्वतंत्र कोरछादी दल, स्वतंत्र पुंकेसर, यूनीलॉक्युलर ओवरी अक्षीय बीजाण्डासन (प्लेसेण्टा) युक्त

  • C

    संयुक्त कोरस्पश्री (वॉलवेट), बाह्यदल (सेपल्स), स्वतंत्र कोरछादी दल (पेटल्स), दललग्न पुंकेसर (एपिपेटलस स्टेमन), यूनीलॉक्युलर ओवरी सीमान्त बीजाण्डासन युक्त

  • D

    संयुक्त कोरस्पश्री बायदल, स्वतंत्र कोरछादी दल, स्वतंत्र पुंकेसर, यूनीलॉक्युलर ओवरी, सीमांत (मार्जीनल प्लेसेण्टा)

Similar Questions

पुष्प में मदर एक्सिस के सामने का भाग कहलाता है

ऐसे पूफल का सूत्रा लिखो जो त्रिज्या सममित, उभयलिंगी, अधेजायांगी, $5$ सयुक्त बाह्य दली, $5$ मुक्त दली, पाँच मुक्त पुंकेसरी, द्वि युक्तांडपी, तथा ऊध्र्ववती अंडाशय हो।

यदि निम्नलिखित पुष्प के भागों में से कोई एक फल के रूप में विकसित होता है, तो बनने वाला फल, कूट फल कहलाता है, तो वह भाग है

${{\rm{A}}_{{\rm{1}} + {\rm{(9)}}}}$ किसको प्रदर्शित करता है

कौनसे लक्षण पुष्पीय सूत्र में प्रदर्शित नहीं होते है