निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए
$(a)$ एथाइन, $C _{2} H _{2}$
$(b)$ सल्फर अणु, $S _{8}$
$52\,u $ और $265\,u $
$26\,u $ और $256\,u $
$62\,u $ और $552\,u $
$28\,u $ और $320\,u $
मोल में परिवर्तित कीजिए
$(a)$ $12 \,g$ ऑक्सीजन गैस
$(b)$ $20 \,g$ जल
$(c)$ $22\, g$ कार्बन डाइऑक्साइड
निम्नलिखित पदार्थों के मोलर द्रव्यमान का परिकलन कीजिए
$(a)$ फॉस्फोरस अणु, $P _{4}$ (फॉस्फोरस का परमाणु द्रव्यमान $= 31 )$
$(b)$ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, $HCl$
$(c)$ नाइट्रिक अम्ल, $HNO _{3}$
निम्न के सूत्र लिखए
$(i)$ सोडियम ऑक्साइड
$(ii)$ ऐलुमिनियम क्लोराइड
$(iii)$ सोडियम सल्फाइड
$(iv)$ मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड
एक परमाणु को आखों द्वारा देखना क्यों संभव नहीं होता है?
निम्न यौगिकों के सूत्र इकाई द्रव्यमान का परिकलन कीजिए:
$ZnO , Na _{2} O$ एवं $K _{2} CO _{3}$ दिया गया है
$Zn$ का परमाणु द्रव्यमान $=65\, u$
$N a$ का परमाण द्रव्यमान $=23\, u$
$K$ का परमाण द्रव्यमान $=39 \,u$
$C$ का परमाणु द्रव्यमान $=12 \,u$ एव
$O$ का परमाणु द्रव्यमान $=16\, u$ है।