किससे पीड़ित व्यक्ति में एक पाल्म क्रोज के साथ चौड़ी हयेली देखी जाती है ?

  • [NEET 2023]
  • A

    थैलेसीमिया

  • B

    डाउन सिंड्रोम

  • C

    टर्नर सिंड्रोम

  • D

    क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम

Similar Questions

एक असामान्य मानव का फीनोटाइप जिसमें एक अतिरिक्त $X$ निहित होता है $(XXY)$ किसका उदाहरण है

  • [AIPMT 1995]

निम्नलिखित में से कौन गुणसूत्र प्ररुप विपथन $(Aberration)$ से सम्बन्धित नहीं है

सामान्य माता-पिता द्वारा एक असामान्य बालक को जन्म दिया गया जिसकी गर्दन छोटी, हाथ छोटे, आँखें चढ़ी हुयी, मुँह खुला हुआ, ऊपर का होंठ बाहर निकला हुआ तथा कद छोटा है, इस असामान्यता का कारण है

यदि कोई व्यक्ति मानसिक व्याधियों से ग्रस्त तथा प्रबल असामाजिक व्यवहार वाला हो तो उसमें निम्न में से कौनसा सिन्ड्रोम होगा

कभी-कभी गुणसूत्र संख्या घटती या बढ़ती है