स्तनधारियों में बार्थोलिन ग्रंथियाँ किसमें पायी जाती हैं और क्या करती हैं

  • A

    नर में और उनसे एक श्यान क्षारीय तरल निकलता है जो मूत्र मार्ग में अम्लीयता को समाप्त करता है

  • B

    नर में और शुक्र तरल का स्वच्छ तरल भाग बनाती है

  • C

    मादा में और एस्ट्रोजन हॉर्मोन बनाती है जो द्वितीयक लैंगिक लक्षणों का नियमन करता है

  • D

    मादा में और उनके एक स्वच्छ तरल बनाती है जो मैथुन के दौरान वेस्टीब्यूल को चिकना बना देता है

Similar Questions

मनुष्य के शुक्राणु सर्वप्रथम देखे और खोजे थे

निम्न में सही संयोग को चुनिये

Column $-I$ Column $-II$

$(a)$ हायलूरोनिडेज

$(i)$ एक्रोसोमल क्रिया

$(b)$ कॉर्पस ल्यूटियम

$(ii)$ मॉर्फोजेनेटिक गति

$(c)$ गेस्ट्रुलेशन

$(iii)$ प्रोजेस्टेरॉन

$(d)$ केपेसिटेशन

$(iv) $ स्तन ग्रंथि

$(e)$ कालेस्ट्रम

$(v)$ स्पर्म सक्रियण

मानव प्लेसेन्टा किस श्रेणी के अंतर्गत आता है

  • [AIIMS 1998]

भ्रूणीय प्रेरण की घटना सर्वप्रथम उभयचर में किसके द्वारा खोजी गयी

तृतीयक अण्ड झिल्ली है