स्तम्भीय बीजाण्डन्यास किसमें देखा जा सकता है ?
गुड़हल, पिटूनिया और नींबू
सरसों, खीरा और प्रिमरोज
गुड़हल, बीन्स और लुपिन
टमाटर, डायऐंथस और मटर
निम्नलिखित की परिभाषा लिखो।
परिजायांगी पुष्प
हिबिस्कस (गुड़हल) का पुष्प होता है
दिए गए चित्रों ($a$) और ($b$) से अंडाशय के संदर्भ में बाह्यदांक्ष (कैलिक्स), दलपुंज (कोरोला) और पुमंग (एन्डूरिशिम) की लिभि के आधार पर पुष्पों के प्रकार को पहचानिए।
अर्द्ध अधोवर्ती अंडाशय किसमें पाया जाता है ?