ठण्डे क्षेत्रों में रहने वाले जानवरों की पूंछ व कान गर्म क्षेत्रों में रहने वाले जानवरों की तुलना में छोटे होते हैं। यह कहलाता है
बर्गमैन का नियम
ग्लोबर का नियम
एलेन का नियम
जार्डन का नियम
“पारिस्थितक विज्ञान प्रकृति की रचना, कार्य एवं कारक का अध्ययन है” यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की
ओजोन परत का क्षय किस स्थान पर हो रहा है
प्रो. आर. मिश्रा द्वारा पारिस्थितिक तन्त्र के लिये निम्नलिखित में से किस शब्द का उपयोग किया गया है
कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा $ 25\% $ बढ़ाने से पर्यावरण किस प्रकार प्रभावित होगा
वह जीव जो ट्रांजिशनल क्षेत्र में दो समुदायों के बीच अपना अधिकांश समय निर्वाह करते हैं, कहलाते हैं