नियंत्रक जीन द्वारा उत्पन्न एक अक्रिय रिप्रेशर जो ट्रिप्टोफेन ओपेरॉन में प्रवर्तक $(Operator)$ स्थल को ब्लॉक नहीं करता, कहलाता है
एपोरिप्रेशर
इन्ट्रॉन
एक्सॉन
क्लोन
यदि पृथक किये हुये $DNA$ स्ट्रेण्ड को $82-90^o C$ पर रखा जाये तो
डायमन्ड कोड का मत किसने प्रस्तावित किया
यूकैरियोट्स में अर्धसंरक्षी रेप्लीकेशन की प्रक्रिया को टेलर, वुडस तथा ह्यूजेस ने किस पर किये गये प्रयोगों के आधार पर प्रस्तावित किया
अनुलेखन के दौरान, यदि $DNA$ में न्यूक्लियोटाइडों का क्रम $ATACG$ है तब $mRNA$ में न्यूक्लियोटाइडों का क्रम होगा
$m-RNA$ अणु के साथ $t-RNA$ अणु के किस स्थान पर हाइड्रोजन बंधन होता है