अणु कक्षक सिद्धान्त के अनुसार ${O_2}$ अणु के अणु चुम्बकत्व का कारण है
आबन्धक $\sigma$ आण्विक कक्षक में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों का उपस्थित होना
प्रतिआबन्धक $\sigma$ आण्विक कक्षक में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों का उपस्थित होना
आबन्धक $\pi $आण्विक कक्षक में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों का उपस्थित होना
प्रतिआबन्धक $\pi $आण्विक कक्षक में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों का उपस्थित होना
नीचे अलग-अलग अनुक्रमों में चार द्विपरमाणविक स्पीशीज सूचीबद्ध किए गए हैं इनमें से कौन सा अनुक्रम उनके बढ़ते आबन्ध क्रम को प्रस्तुत करता है ?
निम्न में से कौन सा अनुचुम्बकीय है
${N_2}$ अणु में बन्धक्रम है
$O _{2}^{2-}$ के सभी आबन्धन आण्विक कक्षकों में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या ...........है। (निकटतम पूर्णांक में)
$CaC _{2}$ के $C _{2}^{2-}$ आयन में आबन्धों की संख्या एवं प्रकार निम्न कौनसी है ?