एक कण नियत चाल से एक सरल रेखीय मार्ग पर गतिमान है। बल की आवश्यकता नहीं होगी

  • A

    इसकी चाल बढ़ाने के लिए

  • B

    संवेग घटाने के लिए

  • C

    दिशा परिवर्तित करने के लिए

  • D

    इसे एक समान वेग से चलाने के लिए

Similar Questions

वह समय जिसमें $2 \,N ​$ का बल किसी वस्तु में $0.4$ किग्रा/मी सै का रेखीय संवेग उत्पन्न कर देती है, ......... $\sec$ होगा

$\mathrm{v}$ चाल से चल रही $100$ गेंदे, जिनमें प्रत्येक् का द्रव्यमान $\mathrm{m}$ है, ये एक दीवार से लम्बवत रूप से एक साथ टकराती है, एवं $t s$ समय में समान चाल से वापस उछलती है। गेंदों द्वारा दीवार पर लगाया गया कुल बल है:

  • [JEE MAIN 2023]

एक वस्तु का संवेग नियत है। तब निम्न में से कौन सी राशि नियत होगी

  • [AIIMS 2000]

$m$ द्रव्यमान के किसी कण पर आरोपित बल $F$ को बल समय ग्राफ द्वारा दर्शाया गया है। समय $t =0$ से $t =8$ सेकण्ड तक के अन्तराल में कण के संवेग में परिवर्तन.........$N/s$ होगा

  • [AIPMT 2014]

$3$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $60^o$ के कोण पर दीवार से टकराती है तथा उसी कोण से वापस लौटती है । यदि दीवार और गेंद का संपर्क समय $0.2$ सेकंड हो , तो गेंद द्वारा दीवार पर आरोपित बल है

  • [AIPMT 2000]