कौनसा नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु फसलीय पादपों की जड़ों के साथ ढीला सहयोजन बनाता है
एजोटोबैक्टर
बेसीलस पॉलीमिक्सा
क्लॉस्ट्रीडियम
एजोस्पाइरिलम
निम्न में से एक जैव-उर्वरक होता है
सूक्ष्मजीवों का प्रयोग रसायन उवर्रकों तथा पीड़कनाशियों के प्रयोग को कम करने के किए भी किया जा सकता है। यह किस प्रकार संपन्न होगा? व्याख्या कीजिए।
कृषि सम्बन्धी रसायन सम्मिलित हैं
माइकोराइजा एक सहजीवी सहयोजन है
किसानों को चावल की फसल में किस जैव उर्वरक का प्रयोग करने पर $50\%$ से अधिक उत्पादकता प्राप्त होती है