अभिक्रिया :

सुक्रोज + जल $\xrightarrow{{[{H^ + }]}}$ ग्लूकोज + फ्रक्टोज के लिये दर-नियम किसके द्वारा दिया जाता है

  • A

    दर $ = K$ [सुक्रोज] [जल]

  • B

    दर $ = K$ [सुक्रोज] [जल]$^0$

  • C

    दर $ = K$ [सुक्रोज]$^0$[जल]

  • D

    दर $ = K$ [सुक्रोज]$^{1/2}$ [जल]$^{1/2}$

Similar Questions

अभिक्रिया $2 A + B _{2} \rightarrow 2 AB$ एक प्राथमिक अभिक्रिया है। अभिकर्मकों की एक निश्चित मात्रा के लिए अभिक्रिया के पात्र का आयतन $3$ के गुणक से घटा दिया जाय तो अभिक्रिया की दर जिस गुणक से बढ़ जाएगी, वह है ...........। (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2021]

किसी अभिक्रियक के लिए एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। अभिक्रिया का वेग  कैसे प्रभावित होगा; यदि अभिक्रियक की सांद्रता-

$(i)$ दुगुनी कर दी जाए $(ii)$ आधी कर दी जाए

निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के वेग को प्रभावित नहीं करेगी

अधिशोषण के कारण टंगस्टन की सतह पर गैस के बनने में अभिक्रिया की कोटि है

  • [AIEEE 2002]

अभिक्रिया $A + B \longrightarrow$ उत्पाद, के लिए यह प्रेक्षित किया गया कि:-

$(1)$ मात्रा $A$ की प्रारम्भिक सान्द्रता दुगुना करने पर, अभिक्रिया दर भी दुगुनी हो जाती है तथा

$(2)$ $A$ तथा $B$ दोंनों की ही प्रारम्भिक सान्द्रता दुगुना कर देने पर, अभिक्रिया की दर में $8$ गुना परिवर्तन हो जाता है। इस अभिक्रिया की दर निम्न द्वारा दी जायेगी:

  • [AIPMT 2009]